Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मधुमक्खी के काटने पर एक महिला की मौत

 एक मधुमक्खी के काटने पर एक महिला की मौत : चक्कर आने के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, डॉक्टरों ने किया मृत घोसित 

शिवपुरी में एक मधुमक्खी के काटने पर एक महिला की मौत हो गई। रविवार की रात महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बात कही थी लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए। इसके बाद परिजन महिला के शव को गांव बापस ले गए। 

जानकारी के मुताबिक़ भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा रामनगर 48 वर्षीय रामकुंवर लोधी पत्नी रामकृष्ण लोधी रविवार की शाम साढ़े 7 बजे अपने परिवार के साथ खाना का रही थी। इसी दौरान वर्तन से पानी पीते वक्त उसे एक बड़ी मधुमक्खी ने होंट पर काट लिया था। कुछ देर बाद महिला को चक्कर आने लगे थे। परिजन महिला को पहले मनपुरा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां से मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। लेकिन मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ