वायरल वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार : एक अब भी फरार, अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधा, फिर बेल्टों से पीटा था, वीडियो हुआ था वायरल
शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में एक युवक को अर्धनग्न कर हाथ-पैर बांधने के बाद बेल्टों और लात-घूंसों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है।
ये था मामला -
वीडियो में गांव के रहने वाले मनीष पचौरी को तीन युवक रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवक को तीनों ने पहले पकड़ा, फिर उसके कपड़े फाड़े और हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर बेल्टों से पीटा। मामले की वजह घर में घुसने के संदेह को बताया जा रहा है, जबकि पीड़ित मनीष पचौरी का कहना है कि वह सिर्फ अपने चार्ज पर लगे मोबाइल को लेने गया था, लेकिन आरोपियों ने उस पर शक कर मारपीट कर दी ।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सीहोर थाना पुलिस राघवेन्द्र यादव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी ने पहले मनीष पचौरी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 17 फरवरी को रामसेवक कुशवाह और सतीश कुशवाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ