Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्या, युवक ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

शिवपुरी शहर के मानस भवन में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता दरबार आमजन की समस्या को सुना। इस केंद्रीय मंत्री से सीधे अपनी समस्या को अवगत कराने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद की जनसुनवाई में प्रशासन एक्टिव दिखा वहीँ कई लोगों की समस्या का मौके पर हल निकाला गया। तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन अपने सांसद से ना मिलपाने से नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे। 

युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने रोका -

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसुनवाई के दौरान परिषर में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया और कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई। मंत्री सिंधिया को इस घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। युवक की पहचान भूपेंद्र गुप्ता के रूप में हुई, जो पीएम आवास योजना के तहत घर पाने और अपनी शिक्षक की नौकरी बहाल करने की मांग कर रहा था।

भूपेंद्र गुप्ता पूर्व में शिक्षक (वर्ग-3) था, लेकिन लगातार दो साल तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उसकी नौकरी समाप्त कर दी गई थी। भूपेंद्र इससे पहले भी फिजिकल क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर चुका है। प्रशासन ने तब भी समझाकर उसे नीचे उतारा था। प्रशासन का कहना है कि उसकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है, लेकिन बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना सही नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीँ शिवपुरी शहर की एक महिला भी अपनी सुनवाई ना होने पर कार्यक्रम में रोती बिलखती हुई दिखी। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मौके पर 161 आवेदन हुए निराकृत -

आयोजित जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में कुल 1261 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 161 आवेदनों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। 217 आवेदन पट्टे और आवास से संबंधित रहे, जिन पर विचार किया जा रहा है, जबकि 737 आवेदन लंबित हैं, जिनका समाधान निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा।

जनसुनवाई में मुख्य रूप से पट्टे एवं आवास की मांग, विद्युत बिल समस्या, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतें लेकर जनता पहुंची थी। 

शिविर के दौरान कई वृद्धजन वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे, जिनके आवेदन का तुरंत निराकरण किया गया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किए, जिससे लोहा देवी ग्राम पंचायत निवासी बसंती झा, प्रहलाद यादव,विलोकला निवासी मोहनलाल, प्रेम जाटव करई निवासी कविता गुर्जर (संबल योजना), जमुना आदिवासी, नारायणी आदिवासी, रेखा आदिवासी (पोषण आहार योजना) भगवती जाटव और बती यादव को कल्याणी पेंशन स्वीकृत हुई।  जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। वहीँ शिविर में एडीप योजना के तहत 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

समस्याओं की होगी निगरानी – सिंधिया

मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई भी नागरिक परेशान न हो, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिविर के दौरान एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ