भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर समस्त बूथ स्तर तक पण्डित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं समर्पण निधि का कार्य प्रारम्भ किया गया
शिवपुरी। दीनदयालजी ने संघ के प्रचारक, जनसंघ के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष रहकर विषम परिस्थितियों में राष्ट्रहित में कार्य किए। उन्होंने एकात्म मानव दर्शन के रूप में दीन-दुःखियों की सेवा का मार्ग दिखाया। यह बात भूत क्रमांक 10 नरवर में जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कही। इस दौरान समर्पण निधि का भी शुभारंभ किया गया।
जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उनके जीवन में खुशियां लाने का कार्य कर रही हैं। हम सभी को दीनदयालजी के आदर्शों पर चलते हुए समाज व राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनना चाहिए।
समर्पण निधि का प्रभारी जितेंद्र जैन गोटू, सह प्रभारी हेमंत ओझा को बनाया गया है। इसी के साथ विधानसभा में भी प्रभारी व सह प्रभारी बनाए गए हैं जहां शिवपुरी से उपाध्यक्ष पवन जैन, सह प्रभारी उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल, कोलारस से जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव प्रभारी व सह प्रभारी रविंद्र शिवहरे, पिछोर से प्रभारी प्रहलाद यादव व सह प्रभारी रामकिशन पाराशर, करैरा से संदीप माहेश्वरी व सह प्रभारी अंशुमान रावत एवं पोहरी से प्रभारी सुरेश राठखेड़ा व सह प्रभारी केशव सिंह तोमर को बनाया गया है।
समर्पण निधि के प्रभारी जितेंद्र जैन गोटू व सह प्रभारी हेमंत ओझा ने आजीवन संग्रहण निधि संग्रहण कार्य के शुभारंभ अवसर पर कहा कि इसके माध्यम से संगठन को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही संगठन का कामकाज संचालित होता है। आज 14092 बूथों पर प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों के यहां पहुंचकर समर्पण निधि एकत्रित की गई।
0 टिप्पणियाँ