> खराब केक खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी : चार बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, बुआ की शादी की साल गिरह की पार्टी में काटा गया था केक
>Anticorruption News > शिवपुरी जिले में खाद्यान्य सामग्री में मिलावट की जांच समय समय पर खाद्यय विभाग करता है ।
>आखिर खाद्य विभाग नबाब साहब रोड़ स्थित जय बेकरी के केक के मामले कब करेगा कार्यवाही?
शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र की माधव विहार कॉलोनी में एक परिवार के लिए खुशी का मौका अचानक चिंता में बदल गया, जब केक खाने के बाद पांच बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
जानकारी के अनुसार, माधव विहार कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र रजक और संतोष रजक की बहन वैजयंती कुरसेना अपने पति बलवीर कुरसेना के साथ कुंभ स्नान के बाद मायके आई थीं। रविवार को उनकी शादी की सालगिरह थी, जिसे परिवार ने केक काटकर मनाया।
लेकिन यह जश्न बीती रात परेशानी में बदल गया, जब केक खाने के बाद देवेंद्र रजक की बेटी नेत्रा रजक (6), बेटा रुद्रा रजक (8), संतोष रजक की बेटियां गर्विता रजक (6), दक्षिता रजक (6) और संतोष के चचेरे भाई सौरभ रजक का 3 साल का बेटा निकुंज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। सभी बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
देवेंद्र रजक ने बताया कि घर के सभी वयस्क सदस्यों ने केक थोड़ा-थोड़ा चखा था, लेकिन बच्चों ने अधिक मात्रा में खाया था, जिससे सिर्फ बच्चों की तबीयत बिगड़ी। देवेंद्र ने नवाब साहब रोड स्थित जय बेकरी से केक खरीदा था और अब उन्हें संदेह है कि खराब केक खाने से ही यह समस्या हुई।
परिजनों ने प्रशासन से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। देवेंद्र रजक ने बताया कि वह कलेक्टर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। फिलहाल, सभी बीमार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ