बैराड़ बिजली विभाग जेई अभिनाश कुमार का घोटाला सामने आते ही बोला - गलती तो हुई है चलो आधा -आधा भुगत लेते हैं। आप और हम अच्छी तरह जानते हैं बिजली विभाग की गलतियों का निबटारा कराना हर किसी के बस की बात नहीं है क्यों कि इस विभाग में कारवाही के चांस न के बराबर होते हैं किसी की दप्तरों के चक्कर लगाते चप्पल जिस जाती है तो किसी की उम्र बीत जाती है।
किसान रामकिशन किरार निवाशी झलबासा ने बताया की मैने 2022 में सरपंची का चुनाव लड़ा जिसके लिए मुझे बिजली विभाग से एनओसी की जरूरत थी मेरी मुलाकात बैराड़ जेई अभिनाश कुमार से हुई उन्होने बिल सेटलमेंट कर 38 हजार रुपए 31/05/2022 को जमा करा लिए और नोड्यूज दे दिया जब मैने रशीद मांगी तो बोला की अभि सर्वर नहीं आ रहे हैं बाद में ले जाना वैसे भी आपका काम हो गया है फिर में चुनाव में व्यस्त हो गया जब अगली बार बिल बड़कर आया तो मैंने अभिनाश कुमार सर से कहा तो बोले मुझे याद नहीं और पल्ला झाड़ते हुए गाड़ी में बैठ चले गए, कभी दप्पर नहीं मिले। परेशान किसान ने सीएम हेल्प लाइन लगाई शिवपुरी बिजली विभाग डीई को आवेदन दिया डी ई ने कहा राशी तो जमा हुई है बर्ना नोड्यूज़ कैसे मिलता में कारवाही करूंगा, प्रार्थी ने कहा सिकायतों को देखते हुए एक दिन जेई अभिनाश कुमार ने बुला कर कहा की मुझसे गलती तो हुई है अब आधा आप भर लो बिल आधा में भर दूंगा। रामकिशोर किरार ने विरोध करते हुए कहा मैने तो बिल भर दिया है में आधा क्यों दूं में तो जबसे भरा है उसके बाद से दूंगा। अब प्रार्थी ने बिजली विभाग प्रबंध संचालक को आवेदन पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
डीई शिवपुरी श्रवण पटेल
प्रार्थी का बिल तो जमा हुई बरना एनओसी कैसे मिल जाती यह में भी सोच रहा हूं परंतु एनओसी किस बेस पर और उन्हीं ने दी है या फर्जी है उसकी जांच के लिए मैने प्रतिवेदन भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ