शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच-46 पर अटलपुर गांव के पास ब्रजबासी ढाबा के समीप एक एमआरवी लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में भरी प्याज हाईवे पर फैल गई, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
जानकारी के अनुसार, एमआरवी वाहन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में वाहन चालक ने एक किसान की प्याज भी लोड कर ली थी। सफर के दौरान बुधवार रात चालक को अचानक नींद का झोंका आ गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे के वाहनों की मदद से सड़क पर बिखरी प्याज को अन्य वाहनों में लोड करवाया, जिससे यातायात बहाल हो सका। हादसे में एमआरवी वाहन के चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
0 टिप्पणियाँ