Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा पंचायत की एक और नई पहल,बरसात से पहले पैरा का व्यवस्था कर रही ग्राम पंचायत

गौठान में पैरा चारा का व्यवस्था करते हुए,

बिर्रा- नवनिर्वाचित सरपंच पीलीबाई एकादशिया साहू एवं सभी 20 वार्ड के पंच ने गौठान में बरसात से पूर्व ही पैरा चारा, पानी और शेड निर्माण कर गौ माता के संरक्षण की दिशा में पहल किया जा रहा है। जहां पशुधन के लिए सालभर के लिए सूखे चारे की व्यवस्था गौठान में हो सके। जनजागरण की इस दिशा में पहल करते हुए, ग्राम पंचायत बिर्रा ने स्वयं गौठान में पैरा का व्यवस्था कर रही है। इस अवसर सरपंच पीलीबाई एकादशिया साहू ने कहा गांव के किसान भाईयों से गौठानों में गौ माता के चारे की व्यवस्था के लिए पैरा-दान करने आग्रह किया। ताकि गौठानों में पशुधन के लिए सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके। वही जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह ने किसान भाईयों से कहा कि धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गौठान समिति को पैरा-दान करने को कहा है। 

गौठान में शेड के नीचे सुरक्षित पैरा का व्यवस्था कराते हुए

ग्राम पंचायत के इस पहल को ग्रामीणों ने काफी सराहा है। इस अवसर पर रितेश रमण सिंह (जनपद सदस्य बम्हनीडीह), पीलीबाई एकादशिया साहू (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा), विमला गोपाल कश्यप (उपसरपंच), एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति ग्राम पंचायत बिर्रा), सिंधु पटेल, बलराम कश्यप, प्रकाश देवांगन, पंच प्रतिनिधि कमला प्रसाद कटकवार, बुदेश देवांगन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ