शिवपुरी, 21 मई 2025/म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम भोपाल द्वारा वर्ष 2025-26 में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले को 15 इकाईयों एवं ट्ंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 74 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में ऋण के लिए आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में आवेदक अनुसूचित जनजाति का सदस्य एवं आयु 18 से 45 वर्ष, न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो वह आवेदन के लिए पात्र हैं। इस योजना के लिए आवेदक को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, कक्षा की अंकसूची, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आइडी, राशन कार्ड, आवेदक के पासपोर्ट साइज 01 फोटो एवं मोबाइल नंबर आदि द्वारा आवेदन कर सकते हें। इस योजना में ऋण बैंक के माध्यम से स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु राशि 1 लाख से 50 पचास लाख रूपये तक योजना में नियमानुसार उक्त राशि पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत 7 वर्ष के लिये देय होगी एवं गारन्टी फीस म०प्र० शासन द्वारा देय होगी। इस योजना में सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय गतिविधियों हेतु राशि 1 लाख से 25 लाख रुपये तक की परियोजनाएँ जैसे- ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, साईकिल मरम्मत, किराना व्यवसाय, फोटो कॉपी, फोटोग्राफी, ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस, मोटर साईकिल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीकल, टेंट हाउस, ढाबा (रेस्टोरेंट), होटल आदि।
0 टिप्पणियाँ