शिक्षिका ने स्कूल प्रिंसिपल अनिल उपाध्याय पर लगाया गंभीर शोषण का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला
शिवपुरी शहर की एक निजी स्कूल में कार्यरत रही महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्रिंसिपल अनिल उपाध्याय पर शारीरिक शोषण (बलात्कार), धमकी और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को फिजीकल थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय महिला शिक्षिका ने बताया कि वह जून 2024 से जनवरी 2025 तक एक निजी स्कूल में नर्सरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाती थी। इसी दौरान स्कूल प्रिंसिपल अनिल उपाध्याय द्वारा उसे कई बार अश्लील टिप्पणियाँ कर परेशान किया गया। विरोध करने के बावजूद वह नहीं रुके।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 में स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद उसे अनिल उपाध्याय ने ऑफिस में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। होश में आने पर उसे अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ, लेकिन तब आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और इसके बाद भी कई बार उसका शोषण किया गया।
महिला ने बताया कि जब उसने नौकरी छोड़ने की बात कही तो आरोपी ने उसके पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण वह काफी समय तक चुप रही, लेकिन हाल ही में उसने अपने पति को सारी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी अनिल उपाध्याय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64(2)(M), 351(3), 123, 79 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ