बिर्रा-यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला सड़क पारा मल्दा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्दा में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत टीम ने वीडियो प्रस्तुतीकरण प्रत्यक्ष संवाद अनलिमिटेड कहानी आदि के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर पौधारोपण किया गया। यूथ फाउंडेशन की इस पहल को ग्रामीणों, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने काफी सराहा। इसके साथ ही विभिन्न अभियान में सहयोग करने की अपील की। यूथ फाउंडेशन टीम द्वारा भारत के कई राज्यो के विभिन्न स्कूलो में यह अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक मनबोध पटेल ने बताया कि यूथ फीस फाउंडेशन एक पंजीकृत और लाभकारी संस्था है,जिसका उद्देश्य है मानवता एवं शांति की संस्कृति को विकसित करना। इसके लिए संस्था नियमित रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के तहत पौधारोपण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसके साथ ही साथ सरकारी एवं निजी संस्थाओं में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यूथ फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहती है।
यूथ पीस फाउंडेशन के सदस्यों के साथ शिक्षक एवं स्कूली बच्चे
इस अवसर पर शिक्षक कन्हैया लाल यादव,सुरेश कश्यप कार्यकर्ता फागू लाल साहू,अनिल साहू,लता आदित्य,ललित मैत्री,सहतेजीत कश्यप,नंदनी माली,अजय माली,ममता कश्यप,प्रीति कश्यप सहित भारी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ