Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : नीति निर्माण में डेटा की भूमिका पर भोपाल में हुआ राउंडटेबल सम्मेलन



 अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) में “प्रभावी नीति निर्माण के लिए राज्य सांख्यिकीय और डेटा प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करना” विषय पर एक दिवसीय राउंडटेबल सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नीति निर्माण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के संयुक्त निदेशक श्री विश्वजीत रायकवार ने मध्यप्रदेश में डेटा संग्रह, विश्लेषण और प्रकाशन की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

अध्यक्ष एसएससी श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि आंकड़े शासन का आधार होते हैं और इनकी गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने सांख्यिकीय आंकड़ों को सार्वजनिक उपयोग के लिए सुगम बनाने, सोशल मीडिया के माध्यम से इनकी व्याख्या को जनसामान्य तक पहुंचाने सहित उपयोगकर्ता और डेटा निर्माता के बीच संवाद को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में एमपीएसईडीसी की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री शिवांगी जोशी द्वारा विभागों के बीच डेटा साझा करने की प्रक्रिया, चुनौतियों और संभावनाओं पर प्रस्तुति दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में पब्लिक इंडिया फाउंडेशन के प्रतिष्ठित फैलो एवं पूर्व महानिदेशक (एमओएसपीआई) श्री आशीष कुमार ने आधिकारिक आंकड़ों की बदलती भूमिका और डिजिटल तकनीक के माध्यम से आंकड़ों के संग्रह, विश्लेषण और उपयोग की दिशा में हो रहे नवाचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपग्रह डेटा, मोबाइल ट्रांजेक्शन और बिजली खपत जैसे आधुनिक स्रोतों के माध्यम से आंकड़ा संग्रहण की संभावनाओं को भी रेखांकित किया।

सम्मेलन में जीडीडीपी, संकेतक आधारित विश्लेषण, अनुसंधान में डेटा उपयोग, महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की निगरानी और राज्य स्तर पर डेटा मिशन जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने आईसीटी आधारित डेटा संग्रह प्रणाली को मजबूत करने, शोधकर्ताओं को अधिकृत डेटा तक पहुँच देने और डेटा गोपनीयता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत संरचनाएं विकसित करने की आवश्यकता बताई। राज्य का योजना विभाग ऐसे प्रयासों के माध्यम से सुशासन की डेटा-आधारित आधारशिला को मजबूत कर रहा है, जिससे विकसित मध्यप्रदेश @2047 की दिशा में ठोस प्रगति की जा सके।

आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय एवं पब्लिक इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य सांख्यिकी आयोग और राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य नीति निर्माण, क्रियान्वयन और मूल्यांकन के लिए समयबद्ध, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।

सम्मेलन में iSPIRIT, IIM इंदौर, DAVV इंदौर, EDII अहमदाबाद, SPJIMR मुंबई, विश्व बैंक, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय सहित अनेक अकादमिक एवं शोध संस्थानों के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ