शिवपुरी > विश्व जन संख्या दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बक्ताओं ने विश्व की बढती जन संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जन संख्या स्थरीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम तेज गति से चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे श्रीमती रंजना चतुर्वेदी रहीं तथा अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ पूर्व सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ आरके चौधरीए आरएमओ डॉ आरपी सिंहए डीपीएम डॉ शीतल व्यासए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरजा शर्मा उपस्थित रहीं।
अतिथियों के स्वागत उपरांत मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते एडीजे श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने कहा कि जन संख्या स्थिर करने हम सबको न केवल जागरूकता अभियान को तेज करना होगा बल्कि सबको मिलकर प्रयास करना होगा। आज वर्ष 2025 में विश्व की जन संख्या 8ण्2 अरब हो गई है। जिसमें भारत की जन संख्या 1ण्6 अरब है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की रूप रेखा का रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई 1987 से विश्व जन संख्या दिवस का आयोजन होता आ रहा है। इस बर्ष युवाओं को एक निष्पक्ष और आशा वान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाने की थीम के साथ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में परिवार विकास कार्यक्रम के तहत पखवाडे के रूप में विश्व जन संख्या दिवस का शुभारंभ किया गया है। जिसमें सास बहू सम्मेलनएलक्ष्य दम्पत्ती बैठक का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन एवं स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ आरके चौधरी ने भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि आज परिवार का नियोजन करने के लिए नसबंदी को स्थाई साधन के रूप में विशेष महत्व दिया जाता है जबकि परिवार नियोजन के कई विकल्प मौजूद हैं उनका प्रचार प्रसार होना चाहिए जिससे भी लक्ष्य दम्पत्ती लाभाविंत हो सकते हैं।
कार्यक्रम में विडियो फिल्म दिखाकर परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीतल व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहरी क्षैत्र की आशा कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ