शिवपुरी । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रांत बैठक 3 अगस्त को शिवपुरी जिले में आयोजित होने जा रही है। वैठक में मध्य प्रदेश के 16 जिलों से प्रतिनिधि तथा पदाधिकारी भाग लेंगे। इस विषय को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज 12 जुलाई को किया गया। उसके बाद वृक्षा रोपण किया गया।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रति बर्ष 2 बैठक बैठकों का आयोजन किया जाता है। इस बार एक दिवसीय प्रांत बैठक का आयोजन शिवपुरी में किया जा रहा है। जिसमें मध्य भारत प्रांत की बैठक का आयोजन 3 अगस्त को शिवपुरी शहर में किया जाएगा। बैठक में 16 जिलों के लगभग एक सैकडा प्रतिनिधि तथा पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश जी का भी मागदर्शन प्राप्त होगा।
श्री रघुवंशी ने बताया कि प्रांत बैठक के आयोजन को लेकर आज 3 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन फतेहपुर रोड पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संगठन मंत्री लोकेन्द्र मिश्रा ग्वालियर द्वारा की गई । उसके उपरांत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वृक्षा रोपण अभियान के तहत ग्राम किरौली में 3 वृक्षों का रोपण किया गया। जिनके संरक्षण की जबावदेही जिला सचिव दाताराम प्रजापति को दी गई। जिला बैठक में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, दाताराम प्रजापति अखिलेश शर्मा, हरवीर सिंह, रघुवंशी, तुलसी नामदेव आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ