जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव एवं बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और राहत तथा बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की टीमें विभिन्न प्रभावित इलाकों में लगातार कार्य कर रही हैं।
आज जिले के इंदार तहसील स्थित ग्राम जरमाई से कुल 20 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसी तरह कोलारस तहसील के सजाई गांव में रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं तहसील नरवर के ग्राम सागौली और सुडापुरा में राहत दल के द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है। तहसील बदरवास के ग्राम गुरुवार खुर्द में फंसे हुए छह बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तहसील रन्नौद के ग्राम लगदा में भी रेस्क्यू जारी है। इसके अतिरिक्त बिजरौनी गांव में पांच महिलाएं टापू जैसी स्थिति में फंसी हुई हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू दल प्रयासरत है।
जिला प्रशासन द्वारा समय पर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराएं।
0 टिप्पणियाँ