शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच-46 स्थित पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कहर बरपाया। धर्मकांटा के पास पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिस पर सवार दंपति घायल हो गया। इसके बाद उसी वाहन ने सामने से आ रही एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में धनपाल यादव निवासी एडवारा और उनकी पत्नी गीता यादव घायल हुए हैं। दोनों बाइक से कोलारस कस्बे में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों से मिलने जा रहे थे और साथ में खाने-पीने की सामग्री भी लेकर जा रहे थे। वहीं, दूसरी टक्कर में घायल हुआ स्कूटी सवार युवक बब्लू रघुवंशी बताया गया है।
घटना के बाद तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कोलारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन टोल से निकलकर आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ