Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : कार सवार की गोली मारकर हत्या



कार सवार की गोली मारकर हत्या: पैरोल पर बाहर आया लीलाधर तोमर बना अज्ञात हमलावरों का शिकार, 

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां अज्ञात बदमाशों ने कार में सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ग्वालियर के डीडी नगर निवासी लीलाधर तोमर के रूप में हुई है, जो हाल ही में जेल से पैरोल पर बाहर आया था।


यह वारदात रात करीब 10 बजे नयागांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, लीलाधर तोमर एक किराए की कार में सवार होकर शिवपुरी आया था। यहां से वह एक महिला को साथ लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। कार को भगत सिंह नामक ड्राइवर चला रहा था। रास्ते में सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सीएनजी पंप पर गैस भरवाने के बाद जैसे ही कार कुछ दूरी पर आगे बढ़ी, महिला ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने कार पर फायरिंग कर दी। गोली चलती देख चालक भगत सिंह ने कार को भगाया और सीधे ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने लीलाधर तोमर को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना ग्वालियर के कंपू थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सुभाषपुरा थाना पुलिस को भी जानकारी भेजी गई। दोनों थानों की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और यह भी रहस्य बना हुआ है कि वह महिला कौन थी, जिसे लीलाधर तोमर शिवपुरी से लेकर जा रहा था। पुलिस हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में लगी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ