Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : लोकल यूथ सर्वेयरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, स्थायी रोजगार और मासिक मानदेय की उठाई मांग

डिजिटल क्रॉप सर्वे में कर चुके हैं मेहनत, अब भविष्य को लेकर चिंतित हैं युवा

शिवपुरी जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में जुटे लोकल यूथ सर्वेयर अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इन्हीं मांगों को लेकर मंगलवार को लोकल यूथ सर्वेयरों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम शिवपुरी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।

सर्वेयरों ने मांग की है कि शासन द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे खरीफ 2024, रबी 2025, जायद 2025 जैसे कामों में उन्हें अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया था। इस दौरान उन्होंने विकट परिस्थितियों में भी पूरी ईमानदारी और समय-सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण किया। बावजूद इसके उन्हें न तो स्थायी रोजगार मिला और न ही मासिक मानदेय की कोई सुविधा दी गई, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से संकट में हैं।

मुख्य मांगे इस प्रकार हैं - 

1. लोकल यूथ (सर्वेयर) को स्थायी रोजगार और मासिक मानदेय प्रदान किया जाए।

2. सभी लोकल यूथ को विधिवत नियुक्ति पत्र जारी किया जाए।

3. लोकल यूथ को "राजस्व सहायक" का दर्जा दिया जाए।

4. प्रत्येक सीजन में नए आदेश जारी कर दोबारा नियुक्त करने की प्रक्रिया समाप्त हो और बिना ठोस कारण किसी को हटाया न जाए।

लोकल यूथ सर्वेयरों का कहना है कि वे शासन के कार्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से करते आ रहे हैं, ऐसे में उनकी मानवीय मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपते समय जिले की सभी तहसीलों से आए अनेक सर्वेयर मौजूद रहे। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

बता दें कि शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों में करीब 4 हजार लोकल यूथ सर्वेयर कार्यरत हैं, जिन्हें अब तक कोई स्थायीत्व, नियुक्ति पत्र या मासिक वेतन नहीं मिला है। इन्हीं मुद्दों को लेकर पूरे जिले में असंतोष का माहौल बनता जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ