वन विभाग ने रेस्क्यू कर सांख्य सागर में छोड़ा
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 36 स्थित करौंदी कॉलोनी में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में हड़कंप मच गया, लेकिन इस गंभीर स्थिति में भी कुछ लोगों ने लापरवाही की हदें पार करते हुए मजाक बनाना शुरू कर दिया। किसी ने मगरमच्छ को पीठ पर थपथपाया, तो किसी उसे गोद में उठाकर वीडियो बनवाई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित कब्जे में ले लिया। वन विभाग ने बताया कि मगरमच्छ को अब माधव नेशनल पार्क स्थित सांख्य सागर झील में छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि शिवपुरी में हर साल बारिश के मौसम में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आती हैं। बताया जाता है कि सांख्य सागर झील और करबला क्षेत्र के नालों के जरिये मगरमच्छ शहर के अंदरूनी इलाकों तक पहुंच जाते हैं। बारिश के दिनों में शिवपुरी शहर में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं अब आम बात हो गईं हैं।
0 टिप्पणियाँ