लड़की को लेकर हुआ विवाद, थाने के बाहर भी हुई झूमाझटकी, पुलिस जांच में जुटी
शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत किसी लड़की को लेकर हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। विवाद के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां थाने के बाहर भी झूमाझटकी हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
अमन खान के अनुसार, वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी फरान खान और अरमान खान वहां चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए। अमन ने जब इसका कारण पूछा तो दोनों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर अरमान खान ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे खून निकल आया। वहीं फरान खान ने उसे पटककर लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसे पैर में चोट आई।
दूसरी पक्ष के अरमान खान के मुताबिक वह अपने साथी फरान खान के साथ खरंजे पर टहल रहा था। तभी अमन खान और एक अन्य युवक ने उन पर आरोप लगाया कि वे उसके घर के आसपास चक्कर लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और अमन व अरमान ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। मना करने पर अरमान ने डंडे से उसके सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। वहीं अमन ने थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ