Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : शिवपुरी में 15 अगस्त तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में प्रतिदिन जारी रहेगा भर्ती कार्यक्रम




शिवपुरी, 03 अगस्त 2025/ शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी में 04 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड एवं ग्वालियर जिलों से चयनित कुल 10,114 युवा अभ्यर्थी भाग लेंगे।

भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण तथा चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (AV GD), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर (AV CLK/SKT), अग्निवीर ट्रेड्समैन (AV TDN) तथा अग्निवीर टेक्निकल (AV TECH) कैटेगरी में भर्ती की जाएगी।

04 अगस्त को सागर जिले से भर्ती की प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसमें 570 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। 05 अगस्त को छतरपुर (296) और भिंड (446) से कुल 742 युवाओं को आमंत्रित किया गया। 06 अगस्त को टीकमगढ़ (407) और भिंड (446) से कुल 853 अभ्यर्थी, 07 अगस्त को भिंड (716) और मुरैना (144) से कुल 860 आवेदक, 08 अगस्त को दतिया (330) और मुरैना (535) के कुल 865 अभ्यर्थी, 09 अगस्त को निवाड़ी (317) एवं मुरैना (558) के कुल 875 अभ्यर्थी, 10 अगस्त को श्योपुर (112) और मुरैना (750) से कुल 862 अभ्यर्थी, 11 अगस्त को ग्वालियर (785) और मुरैना (108) के 893 अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे।

इसी प्रकार 12 अगस्त को शिवपुरी जिले से 700 एवं मुरैना जिले से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 225 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

13 अगस्त को मुरैना जिले से क्लर्क/स्टोरकीपर ट्रेड के 310 अभ्यर्थी तथा ट्रेड्समैन 10th और 8th श्रेणी की भर्ती होगी, जिसमें सभी जिलों से क्रमशः 313 और 326 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 14 अगस्त को टेक्निकल कैटेगरी (AV TECH) में मुरैना को छोड़कर शेष सभी जिलों से 971 अभ्यर्थी को बुलाया गया है। भर्ती का समापन 15 अगस्त को मुरैना जिले से टेक्निकल ट्रेड के 749 अभ्यर्थियों की उपस्थिति के साथ होगा।

भर्ती डायरेक्‍टर कर्नल पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान में वर्षा का मौसम होने से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे दस्तावेज, भोजन सामग्री एवं पानी के लिए साथ लाया गया बैग वॉटरप्रूफ रखें, ताकि किसी भी परिस्थिति में सुविधा बनी रहे। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित सभी निर्देशों का पालन करें तथा समय पर भर्ती स्थल पर उपस्थित हों। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया अनुशासन व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ