शिवपुरी जिले में सोमवार को एनएच-46 पर बड़ा हादसा टल गया। ग्वालियर बुजुर्ग का इलाज कराने जा रहे चार लोग उस समय मौत के मुंह से लौटे, जब उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कार कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटती रही, लेकिन गनीमत रही कि वह पलटी नहीं और जिससे कार सवारों की जान बच है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी अंतर्गत एनएच-46 पर रविवार को अशोकनगर से ग्वालियर बुजुर्ग का इलाज कराने जा रही आर्टिका कार को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर डगमगाई, लेकिन पलटी नहीं। इस दौरान कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित बच गए।
कार में सवार लोगों की पहचान गौरव माथुर, हरमीत सिंह खुराना, के.एम. माथुर और बिनोद शर्मा के रूप में हुई है। हादसे में उन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर कैजुअल्टी नहीं हुई।
ग्रामीणों और राहगीरों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ