चैक पोस्ट (पॉइंट )नाम सुनते ही सब लोगो के जहन में सिर्फ एक ही सबाल उठता है अबैध बसूली ,परतु सच क्या जानते है ?
सबसे पहले तो हम जानते है की RTO चैक पॉइंट होता क्यों है क्या कारण है की प्रदेश की सीमाओं पर ही क्यों गाडियी की चेकिंग की जाती है और इससे से शासन को क्या फायदा होता है और इस चैक (पॉइंट )में किस प्रकार के अधिकारी नियुक्त होते है और कौन कौन से नियमो का पालन करबाने के लिए चैक पॉइंट पर अधिकारी नियुक्त किये जाते है हम आपको बता दे की मध्य प्रदेश में चैक पोस्ट ख़त्म कर चैक पॉइंट बना दिए है जिस को आम जनता की समझ में नहीं आ रहा है मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की सीमाओं पर स्थित परिवहन चेकपोस्ट की जगह चेक पॉइंट चालू किये गए हैं जहाँ से निकलने वाले वाहनों को रोककर परमिट ओवर लोड आदि कागजो की चेकिंग की जाती है
मध्य प्रदेश शासन का नियम है,की रोड से गुजरने बाले वाहनों की चेकिंग की जा सकती है परतु चेक पॉइंट के आंगे से गुजरने वाले वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्टरो में यह भ्रम है कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की सीमाओं पर चेक पोस्ट बन्द कर दिये है और किसी भी प्रकार की चेकिंग का कोई प्रावधान अब नहीं है,जो लोग अब चेक पॉइंटो पर खड़े हुए है वह अवैध वसूली कर रहे हैं।
मित्तर सिंह,ट्रक चालक
जब इसकी हकीकत जानने के लिए हमारी टीम उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित परिवहन चेक पॉइंट शिवपुरी वन सिकंदरा पहुँची तो पता चला कि पहले चेक पोस्ट जैसी चैकिंग अब नहीं होती है अब केवल वाहनों की रेंडमली चेकिंग की जा रही है,और वाहन चालकों को कोई परेशानी भी नहीं हो रही है,गुजरात से ट्रक लेकर आये एक ड्राइवर ने यह बताया कि हमको यहाँ कोई परेशानी नहीं हो रही
अशोक शर्मा,प्रभारी परिवहन चेक पॉइंट सिकंदरा
जानकरी देते हुये वहीं परिवहन चेक पॉइंट शिवपुरी वन सिकंदरा के प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से अभी तक हमारे चेक पॉइंट पर लगभग दो करोड़ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चालानी कार्यवाही कर की गई है,अभी भी वाहन चालकों में भ्रम है कि मध्यप्रदेश में परिवहन चेक पॉइंट बन्द कर दिये गए हैं,जिसके कारण दिक्कतें भी आ रही है,किंतु धीरे धीरे सब ठीक भी हो रहा है,उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक गाड़ी पर एक हज़ार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया था,जब ऑनलाइन चालान का मैसिज उसके मोबाइल पर पहुँचा तो वह वापस आकर ट्रक पर खड़ा होकर फाँसी लगाने का नाटक करने लगा और अवैध वसूली का आरोप लगाने लगा,प्रदेश के लगभग सभी चेक पॉइंट्स पर हमको इस तरह की स्थितियों का भी सामना करना पड़ रहा
0 टिप्पणियाँ