Music

BRACKING

Loading...

गणेश विसर्जन में जमकर उड़ा गुलाल, विसर्जन देखने उमड़े सैकड़ों लोग

विसर्जन पूर्व श्री गणेश जी की जयकारा लगाते लोग

बिर्रा-: नगर के पटेल मोहल्ला में विराजित भव्य एकमात्र गणेश पंडाल जो नगर में बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा। जिसका सोमवार 8 सितंबर को भगवान श्री गणेश जी की विशेष आरती पूजन कर विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद पटेल मोहल्ला में प्रसाद रुपी महाभंडारा का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें समस्त मोहल्लेवासियों ने महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण कर अपने घर की ओर चले। विसर्जन के दौरान लोगों में भारी जोश और उत्साह देखा गया। लोगों ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाते और भक्तों की भीड़ ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। क्षेत्र में अनंत चर्तुदशी पर शनिवार से ही गणेश विसर्जन का दौर प्रारंभ हो गया था। जो सोमवार शाम तक जारी रहा। हर तरफ 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना के जयकारे गूंज रहे थे। बच्चों से लेकर महिलाओं और युवाओं ने मिलकर अपने प्यारे गणपति को विदा करने से पहले उनके कान में अपनी मनोकामना भी कही। ट्रैक्टर ट्राली, सहित निजी व दोपहिया वाहनों से श्रद्धालु गणपति बप्पा को लेकर घनवा सागर के तट पहुंचे जहां पूजा अर्चना के साथ विर्सजन किया गया। 

     इस अवसर पर आचार्य संजू तिवारी,बाबा रितेश रमण सिंह जी (जनपद पंचायत सदस्य),सौखी लाल पटेल,एकांश पटेल, फिरू पटेल,संजय पटेल,जगराम पटेल,डब्ल्यू भुवनेश्वर,श्यामलाल,मधुबनिया,ननकी, रमेश, रथराम,घनश्याम,गोपाल,शशि पटेल,फागुलाल,बूटाऊ,कौशल, सरहू, ठुल्लू,इतवारी,जयकुमार,सुरेश, खोरवा, फिरत पटेल सहित भारी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ