फाइल फोटो
बिर्रा-धान के पौधे के लिए यूरिया खाद का सबसे अच्छा मौका बताया जा रहा है किन्तु यूरिया खाद की कालाबाजारी से किसान 1200 से 1300 रूपये में खाद खरीदी करने से किसानों की कमर तोड़ दी है। राज्य सरकार ने धान की फसल के लिए खाद की कमी नहीं होने की ढ़िढ़ोरा पीटने वाले भाजपा सरकार ने खाद की कमी को पूरी करने में नाकाम साबित हो रही है तथा किसानों ने भाजपा सरकार को सत्ता में लाने के पीछे किसान का हाथ है जो किसान के समस्या से चिरपरिचित है किन्तु इस बार किसानों को खाद की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है वहीं सेवा सहकारी समिति में खाद नहीं मिलने के कारण किसानों के सामने खाद की समस्या विकराल हो गया है अभी धान के पौधे के लिए सबसे अच्छा खाद डालने का मौका बताया जा रहा है किन्तु खाद की कालाबाजारी से किसान चिंतित हैं खाद खुलेआम बिर्रा सिलादेही तालदेवरी करनौद सेमरिया मल्दा में खुलेआम 1200से 1300रुपये में सुबह 5 बजे और रात सात बजे खुलेआम खाद की ब्रिकी की जा रही है वही खाद नहीं मिलने की दुकान अफवाह फैला कर खुलेआम किसानों को लूटा जा रहा है वहीं यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं तथा किसी भी तरह खाद भी मिल रहा है तो बारह से तेरह सौ रूपए में खाद की ब्रिकी की जा रही है खाद की इतनी महंगी होने के कारण किसानों की कमर तोड़ दी है। आज किसान सभी तरह घुन की तरह पिसा रहे हैं अगर समय पर भाजपा सरकार ने खाद की कालाबाजारी को अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को किसान के चलते मात खानी पड़ सकती है।
0 टिप्पणियाँ