Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी में धूमधाम से निकले चेल्लम के ताजिया, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

शिवपुरी शहर में सोमवार रात चेल्लम के ताजिया बड़े धूमधाम के साथ निकले। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक अंदाज में शामिल हुए और रातभर शहर में गहमागहमी बनी रही। ताजिए अपने-अपने स्थानों से रवाना होकर माधव चौक पहुंचे, जहां देर रात तक भीड़ जुटी रही। मंगलवार सुबह इन्हें हुसैन टेकरी ले जाया गया और दोपहर तक करबला विसर्जन की रस्म पूरी की जाएगी।

इस अवसर पर युवाओं ने पारंपरिक डोल-ताशे बजाए, वहीं विभिन्न कमेटियों ने एक दर्जन से अधिक बैंड और डीजे भी बुलाए। पूरे आयोजन में रातभर माहौल धार्मिक रंग में डूबा रहा।

शहर में इस बार फिजिकल थाना क्षेत्र से 15, देहात थाना क्षेत्र से 12 और कोतवाली क्षेत्र से 5 बड़े व कई छोटे ताजिए निकले। यानी कुल मिलाकर 32 से अधिक छोटे-बड़े ताजियों ने शहर की सड़कों से गुजरते हुए माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया।

आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया और अधिकारी लगातार ताजियों के साथ गश्त करते रहे। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात रहा। मुस्तैदी के चलते पूरे आयोजन में शांति और सौहार्द कायम रहा।


खास बात यह रही कि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के एक ताजिया निकाले जाने के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता का सोहार्द देखने को मिला। यहां बैंड पर गायक कलाकार ने “एक राधा एक मीरा” भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर दोनों समुदायों के लोग झूम उठे और माहौल एकता के रंग में रंग गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ