Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : तेजरफ्तार में गाड़ी चलाने वाले पर शिवपुरी यातायात पुलिस ने किया चालान


शिवपुरी  शहर के थीम रोड पर तेज रफ़्तार में गाड़ी  चलाने  बाले व्यक्ति पर यातायात पुलिस ने आज चलानी कार्यवाही की मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दे की शिवपुरी की थीम रोड पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने फुटेज खंगालकर बाइक की पहचान की। नंबर MP33 ZH 2637 निलेश सांखला के नाम पर दर्ज है। जांच में सामने आया कि बाइक उनके बेटे हार्दिक सांखला चला रहा था।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया की आज हमने हार्दिक को थाने बुलाया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8500 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई तो न्यायालयीन कार्यवाही की जाएगी l

हम आप को बता दे की हार्दिक पहले भी तेज रफ्तार और शोरगुल वाली बाइक के कारण विवादों में रह चुका है।

यातायात प्रभारी ने जानकरी  देते  हुए बताया  कि शिवपुरी  शहर में तेज रफ्तार या खतरनाक ड्राइविंग और तेज आबाज निकालने बाली गाडियो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ