जिले में आदि कर्मयोगी अभियान : रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन भी खण्डस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।
कार्यशाला में जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह कार्यशाला केवल प्रशिक्षण न होकर एक "प्रोसेस लैब" के रूप में आयोजित की गई है, जहाँ प्रतिभागियों को पारंपरिक तरीकों के स्थान पर प्रेरणादायक एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को तनावमुक्त वातावरण में एक नई सोच के साथ तैयार करना है, ताकि वे अंतरविभागीय अभिसरण के माध्यम से जनजातीय समुदाय को शासन की योजनाओं का सैचुरेशन मोड में लाभ पहुँचा सकें।कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रेरक गतिविधियों जैसे अंधेरे से प्रकाश की ओर, फिश बाउल, मानव गांठ, समाधान भीतर ही है, मैं, हम, हम सब आदि के माध्यम से सहभागी शिक्षण कराया गया। इन गतिविधियों से प्रतिभागी खेल-खेल में उत्तरदायित्व, नियोजन विचार और क्रियान्वयन की विविध विधियाँ सीख रहे हैं। यह प्रशिक्षण सामान्य शासकीय प्रशिक्षण से बिल्कुल अलग एवं अभिनव स्वरूप का है, जिसके माध्यम से चेंज लीडर्स तैयार किए जा रहे हैं।
यह प्रशिक्षण 22 अगस्त को पूर्ण होगा, जिसके उपरांत सभी खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ग्राम पंचायत क्लस्टर स्तर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे। कार्यशाला में प्रतिभागियों के ठहरने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ प्रशिक्षण स्थल पर ही की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ