शिवपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकरी बाजार की सुनार गली में बीते दिनों एक महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई को वन बिहार कॉलोनी निवासी पुष्पा पत्नी जगदीश त्यागी (36) सुनार गली स्थित एक दुकान पर अपना मंगलसूत्र सही करवाने आई थीं। दुकान से निकलते ही पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने अचानक झपट्टा मारते हुए उनके हाथ से मंगलसूत्र लूट लिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की शिकायत पर कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के निर्देशन में एसआई सुमित शर्मा ने टीम बनाकर जांच शुरू की। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनमें आरोपित की कई फुटेज सामने आई। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपित की पहचान वंटी पुत्र रामस्वरूप रावत (28), निवासी ग्राम मानपुर, थाना सिरसौद के रूप में की।
घर पर दबिश देने पर वह नहीं मिला, लेकिन शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह कस्टम गेट के पास किसी नई वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। शुरुआत में आरोपित ने घटना से इनकार किया, लेकिन जब उसे सबूत दिखाए गए तो उसने लूट की वारदात कबूल कर ली।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से 27 सोने के मोती और एक पेंडल वाला मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 508/25 धारा 309(4) बीएनएस व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ