Shivpuri News : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
मंगलवार, सितंबर 09, 2025
शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी ने की। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में छात्रों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, नालसा ऐसिड हमले से पीड़ितों को विधिक सेवा योजना, नेशनल लोक अदालत तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अर्चना शर्मा एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ