Music

BRACKING

Loading...

राज्य सलाहकार श्रीमती मोनिका सिंह ने बम्हनीडीह जनपद के ग्रामों का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जानकारी देती-मोनिका सिंह

जांजगीर-चांपा 14 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राज्य सलाहकार एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी श्रीमती मोनिका सिंह ने जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत पिपरदा, पुछेली, खपरीडीह, सोनाईडीह एवं गोविंदा का भ्रमण किया।

      निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्वच्छाग्राही से गांव में हो रहे कचरा कलेक्शन के गीले और सूखे कचरे के पृथकीकरण के विषय में विस्तार से चर्चा किया। ग्रामीणों द्वारा घर से देने वाले कचरे को अलग अलग करने हेतु आग्रह एवं सभी लोगो को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने गाँव की संपूर्ण स्वच्छता के लिये, प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता कि दिशा में कदम बढ़ाना होगा। उन्होंने यूजर चार्जेस एवं प्रोत्साहन राशि के विषय में चर्चा कर स्वच्छाग्रहियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उनके निरंतर उपयोग व रखरखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान स्वच्छाग्रही के अध्यक्ष ,सचिव, समूह की दीदियां व गांव के सरपंच, सचिव, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ