Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : जिले में आईपीएल कंपनी की 1650 मैट्रिक टन टीएसपी की खेप प्राप्त

 


जिले में आज आईपीएल कंपनी का टीएसपी उर्वरक रैक प्वाइंट शिवपुरी पर प्राप्त हुआ। इस खेप में जिले को कुल 1650 मैट्रिक टन टीएसपी प्राप्त हुआ है। प्राप्त उर्वरक का वितरण सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाकर किया जाएगा। जिससे किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। प्राप्त टीएसपी में से 06 डबल लॉक गोदाम को 1150 मै. टन, 02 मार्केटिंग सोसायटियों को 150 मै. टन एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 350 मै.टन टीएसपी आवंटित किया गया है। मार्कफेड शिवपुरी को 100 मै.टन, मार्कफेड करैरा को 200 मै.टन, मार्कफेड पिछोर को 450 मै.टन, मार्कफेड कोलारस को 175 मै.टन, मार्कफेड पोहरी को 150 मै.टन एवं मार्कफेड बदरवास को 75 मै.टन टीएसपी आवंटित हुआ। मार्केटिंग बैराड़ को 25 मै.टन तथा विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियांधाना को 125 मै.टन टीएसपी उपलब्ध कराया गया। निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक टीएसपी पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसमें अल्का एजेंसी खनियांधाना को 60 मै.टन, जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 60 मै.टन, राजेंद्र ब्रदर्स शिवपुरी को 60 मै.टन, अग्रवाल इंटरप्राईजेज करैरा को 60 मै.टन, राधिका ट्रेडर्स शिवपुरी को 25 मै.टन, जगन्नाथ मदनलाल नरवर को 25 मै.टन एवं विनोद ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 60 मै.टन टीएसपी आवंटित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ