शिवपुरी सोशल मीडिया पर समाज विरोधी टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने धर्मेन्द्र भार्गव के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई मीडियाकर्मी धर्मेन्द्र जाटव की शिकायत पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में भिंड जिले के मऊ क्षेत्र में एक महिला के निधन के बाद यादव समाज के कुछ लोगों ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया था। वीडियो में कहा गया था कि यदि शोकाकुल परिवार तेरहवीं संस्कार में ब्राह्मण को बुलाएगा तो यादव समाज तेरहवीं में शामिल नहीं होगा। इसी वीडियो को मीडियाकर्मी धर्मेन्द्र जाटव ने अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किया था।
इस पोस्ट पर फेसबुक यूजर धर्मेन्द्र भार्गव ने अश्लील और समाज विरोधी टिप्पणी कर दी, जिससे समाज विशेष के लोगों में रोष फैल गया। मामला बढ़ने पर धर्मेन्द्र जाटव ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की।
फरियादी ने पुलिस को आरोपी के आपत्तिजनक कमेंट का स्क्रीनशॉट भी सौंपा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धर्मेन्द्र भार्गव के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




0 टिप्पणियाँ