Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : पिछोर जनपद में आदि सेवा केन्द्रों पर जनजातीय समुदाय की समस्याएं सुनीं, मौके पर किए निराकरण



 पिछोर जनपद पंचायत के 83 आदि सेवा केन्द्रों पर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिन प्रकरणों का निराकरण तत्काल संभव नहीं था, उनके लिए समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित हितग्राहियों को अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत पटसैरा के सचिव अजब सिंह लोधी ने जानकारी दी कि अनुविभागीय अधिकारी (पिछोर) ममता शाक्य के निर्देशन में जिला पंचायत शिवपुरी के एडिशनल सीईओ तथा जनपद पंचायत पिछोर के सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया ने मंगलवार प्रातः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मैदानी कर्मचारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए कि जनपद के सभी आदि सेवा केन्द्रों पर प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएंगे। निर्देशों के अनुपालन में ग्राम पंचायत पटसैरा के आदि सेवा केन्द्र पर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से एक का तत्काल समाधान किया गया जबकि शेष 4 प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी बैठक तक की समय-सीमा तय की गई। सचिव लोधी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रत्येक सदस्य को शासन की योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से मिले। इसके लिए प्रत्येक मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। ग्राम पंचायत पटसैरा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिक्षक सुनील गुप्ता, अजय टेडिया, सोबरन सिंह यादव, सहायक सचिव बृजेश कुमार झां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा तथा सहयोगी लालू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ