अवैध रेत उत्खनन पर एक्शनः
पॉकलेन, डम्पर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड कार्रवाई होगी
शिवपुरी कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने नरवर तहसील के ग्राम थरखेड़ा में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए।
नरवर तहसील के ग्राम थरखेड़ा से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी करैरा (राजस्व), एमडीओपी करैरा, तहसीलदार नरवर, खनिज अधिकारी शिवपुरी और खनि निरीक्षक सोनू श्रीवास सहित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर कार्रवाई की।
संयुक्त टीम ने ग्राम थरखेड़ा में शिकायत स्थल पर छापा मारा। इस दौरान एक पॉकलेन मशीन (EX200), एक 12 चक्का डम्पर, एक 6 चक्का डम्पर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर थाना अमोल पठा की सुरक्षा में आगे की कार्रवाई के लिए रखा गया है।
जांच में सामने आया कि यह अवैध उत्खनन और परिवहन कार्य छोटे राजा गुर्जर, महेंद्र गुर्जर (पिता भरोसीलाल गुर्जर), धर्मेंद्र गुर्जर और देवेंद्र गुर्जर (पिता मदन सिंह गुर्जर) द्वारा किया जा रहा था। ये सभी ग्राम थरखेड़ा, तहसील नरवर के निवासी हैं।
कार्रवाई के समय, खनिज गड्ढों में पानी भरा होने के कारण उत्खनित रेत की सटीक मात्रा का आकलन नहीं किया जा सका। टीम ने बताया कि जल्द ही स्थल पर दोबारा माप की जाएगी और उत्खनित खनिज की मात्रा का आकलन किया जाएगा। संबंधित आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड की कार्रवाई के लिए मामले भेजे जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ