Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सजी सांस्कृतिक संध्या छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

 


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मानस भवन शिवपुरी में भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी इस संध्या में देशभक्ति तरानों पर छात्र-छात्राओं ने पूरे वातावरण को देशभक्ति और गौरव के भाव से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर की गई। इस अवसर पर शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय शिवपुरी क्रमांक-1 की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत “मध्यप्रदेश गान” से हुई, जिसमें यह संदेश दिया गया कि “भारत का हृदय है मध्यप्रदेश”, जहां विंध्याचल का भाल है, नर्मदा का कलकल जल जीवनदायिनी बनकर बहता है, शिप्रा का अमृतकुंड है, और महाकाल के तिलक से पावन यह भूमि अपनी अनोखी पहचान रखती है। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य व गायन प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गूंज से सभागृह कई बार गुंजायमान हुआ। शासकीय सांदीपनि उमावि शिवपुरी की बालिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति तिल देखा ताड़ देखो, शासकीय उमावि आदर्श नगर शिवपुरी की बालिकाओं द्वारा कुछ करिए ...चक दे इंडिया, शासकीय उमावि सदर बाजार शिवपुरी की बालिकाओं द्वारा बड़ा नीग लागे अपने देशवा की माटी, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 शिवपुरी की बालिकाओं द्वारा अब के बरस तुम्हें पर धरती की रानी, अशा.गणेशा ब्‍लास्‍ड स्कूल द्वारा तेरा हिमालय आकाश छूले, शासकीय उमावि कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी की छात्राओं द्वारा “म्हारो प्यारो मध्यप्रदेश” को दर्शकों के खूब सराहा। संगीतमय संध्या को और भावपूर्ण बनाने में गायक सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव एवं प्रवीण श्रीवास्तव करेरा द्वारा देशभक्ति गीत का गायन तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की छात्राओं द्वारा आदिवासी गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर जिले की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विजय राज, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार, डी.ए.टी.सी.सी. शिवपुरी के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गोड सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा एवं हेमलता चौधरी के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ