मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं जनजागरूकता हेतु 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। “ऑपरेशन मुस्कान” का मुख्य उद्देश्य गुम हुये अवयस्क बालिका की शीघ्र दस्तयाबी, गुम होने के कारण जानने एवं सार्थक प्रयास कर दस्तयाबी सुनिश्चित किया जाना है। यह अभियान महिला सुरक्षा एवं बाल संरक्षण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अभियान के अंतर्गत जिले स्तर पर पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के समन्वय से व्यापक कार्यवाही की जाएगी। इसमें महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबद्ध संस्थाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिससे गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी के साथ-साथ विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा एवं जागरूकता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके।

0 टिप्पणियाँ