Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में भीमराम यादव का चयन

फाइल फोटो-भीमराम यादव

बिर्रा-: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट 9 दिसंबर 2025 को जारी किया है। इस भर्ती में ग्राम बिर्रा,पटेल मोहल्ला निवासी भीमराम यादव का चयन हुआ है, जिससे उनके परिवार और गांव में खुशियों का माहौल है। भीमराम यादव ने बताया कि वे भर्ती की तैयारी वकेंसी आने से पहले ही शुरू कर चुके थे, जिसका परिणाम उन्हें सफलता के रूप में मिला।

    उनकी इस सफलता पर एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति) ग्राम पंचायत बिर्रा ने कॉल के माध्यम से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा सरपंच पीली बाई एकादशिया साहू और जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमण सिंह ने भी भीमराम यादव को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। भीमराम यादव की सफलता से गांव एवं परिवार में काफी उत्साह का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ