राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मुख्य आथित्य में सर्किल जेल शिवपुरी में गतदिवस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित बंदियों को एचआईवी एड्स से बचाव एवं सावधानियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी शिवपुरी प्रदीप शर्मा द्वारा एड्स के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की एवं शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क जांच एवं दवाइयां के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य, जेल उपाधीक्षक श्री पांडे सहित जेल स्टाफ एवं बंदी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ