Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चो की खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित



 विश्व विकलांग दिवस के अवसर पोहरी में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्‍पश्चात दिव्यांग बच्चो की खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई। कृष्‍णगंज विद्यालय प्रांगण पोहरी में आयोजित प्रतियोगिता में समस्त विद्यालयो के दिव्यांग छात्र उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान बच्चो को चित्रकला, मेहंदी, चेयर रेस, दौड़, चम्मच रेस, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का जिला स्तर दिव्यांग खेल प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ। बीआरसीसी शिवचरण लाल द्वारा समस्त छात्रों को इनाम वितरित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान रामअवतार शर्मा बीएसी, हेमन्त भार्गव शिक्षक, सुनील तिवारी, दामोदर लक्षकार, पवन लक्षकार,अरविंद भार्गव, उपेंद्र सिंह भदौरिया मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ