प्रदेश में मंडी शुल्क चोरी में राजसात की कठोरतम कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई से मंडी क्षेत्र में अवैध व्यापार पर नियंत्रण के साथ ही विपणन की कार्रवाई प्रभावी रूप से संपादित हो रही है। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में मंडी शुल्क चोरी में राजसात की कठोरतम कार्रवाई चल रही है।
मंडी समितियों द्वारा अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिये वाहन जप्ती की कार्रवाई कर पूर्व में 5 गुना मंडी शुल्क लेकर एवं प्रश्नमन की कार्यवाही कर माल को छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब राजसात की कठोरतम कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर संभाग की बिछिया मंडी द्वारा एक वाहन को निरीक्षण में जप्त किया गया। यह वाहन कृषि उपज मूंगफली दाना लगभग 350 क्विंटल का अवैध परिवहन फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहा था। मंडी समिति को जप्तशुदा कृषि उपज को राजसात कर नीलाम करने के न्यायालय के आदेश के परिपालन में मंडी शुल्क के रूप में 28 लाख रुपये की प्राप्ति हुई। यदि मंडी समिति प्रश्नमन की कार्यवाही कर कृषि उपज को छोड़ देती, तो मंडी समिति को एक लाख 40 हजार रुपये ही प्राप्त होते। इस प्रकार के अन्य 2 मामलों में सागर संभाग की मंडी समितियों द्वारा भी कार्रवाई की गई है। आगामी दिवसों में इन मामलों में नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।

0 टिप्पणियाँ