Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें – कलेक्टर



 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को जिला कलेक्टरेट के सभाकक्ष में आयोजित समन्वय बैठक में समय-सीमा पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत सहित संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समय-सीमा पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक एवं समयबद्ध निराकरण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समग्र आईडी का गहन परीक्षण प्रक्रिया के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जाएं तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण की जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने राजस्व विभाग को बंटवारे एवं सीमांकन से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मामलों में विलंब से आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी होती है, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र परिवारों को लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री चौधरी ने पशुचिकित्सा विभाग एवं नगर पालिका शिवपुरी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र एवं प्रमुख सड़कों पर आवारा कुत्तों एवं पशुओं के घूमने की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे पशुओं को पकड़कर पूर्व से चिन्हित सुरक्षित स्थलों पर रखा जाए, जिससे आमजन एवं यातायात व्यवस्था को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में जिला कोशालय अधिकारी द्वारा कार्यालय प्रमुख आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को अवगत कराया गया कि कोषालय में प्रस्तुत किए जाने वाले समस्त देयकों में संबंधित हितग्राहियों की समग्र आईडी एवं आधार कार्ड का आपस में लिंक होना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ