पवन भार्गव October 01, 2018 खनियाधाना
सचिन मोदी खनियांधाना -गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 मंगलवार को नगर के गायत्री मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार सृजनात्मक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर में जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं रेड क्रॉस समिति की टीम इच्छुक दानदाताओं से रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक भेजेगी जिससे जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी में रक्त उपलब्ध कराया जा सके । शिविर में डॉ पीके खरे सर्जन जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं डॉ अरुण कुमार झस्या बीएमओ खनियाधाना एवं आर ए पलेरिया नेत्र सहायक के मार्गदर्शन में विशेष टीम द्वारा इस शिविर में सहयोग मिलेगा ।
शिविर के आयोजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन गत दिवस गायत्री मंदिर पर किया गया जिसमें गायत्री परिवार के जिला प्रमुख डॉ पी के खरे ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान करने के संबंध में लोगों में बहुत भ्रांतियां फैली हैं जबकि रक्तदान एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो वजन 45 किलोग्राम या अधिक हो तथा हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति डेसीमीटर हो वह रक्तदान कर सकता है । रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि आपको किसी का जीवन बचाने पर आत्म संतोष ही होता है । रक्तदान करने के बाद शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है । बैठक में जिला अस्पताल के प्रमुख सर्जन डॉक्टर खरे ने बताया कि शिवपुरी ब्लड बैंक में रक्त की अधिक आवश्यकता रहती है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण आए दिन दुर्घटना में गंभीर घायल स्थिति के केस आते हैं ।
गायत्री परिवार खनियाधाना के रक्तदान शिविर के प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से गांधी जयंती के अवसर पर खनियाधाना के सभी लोगों ने उत्साह दिखाते हुए करीब 250 यूनिट ब्लड डोनेट किया था तथा इस वर्ष तृतीय रक्तदान शिविर में भी करीब दो सौ लोग ब्लड डोनेट करेंगे इसके लिए हम प्रचार प्रसार व जागरूकता के लिए संपर्क कर रहे हैं । इस शिविर में रक्तदान कर समाज सेवा का कार्य करने की अपील करने वालों में सुखनंदन चौबे , शिशुपाल सिंह बुंदेला, महावीर कठरया , मधुकर सिंह चौहान , भानु जैन , परवेज खान , अभिषेक जैन , गोपाल सिंह ठाकुर , मनोहर सिंह यादव, अरविंद वर्मा , जितेंद्र खरे , चंद्र शेखर पुरोहित , भरत साहू , विनोद पांडे , अरविंद सिंघई , सुरेश सोनी , मदन त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह चौहान , पृथ्वीराज चौहान आदि शामिल है।
0 टिप्पणियाँ