शिवपुरी में शुक्रवार रात बाइक की टक्कर से 28 साल के युवक की मौत हो गई। घटना रन्नौद पिछोर रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम गिलोंदरा निवासी कल्लू उर्फ बलवीर पिता मन्नू कुशवाहा के रूप में हुई है। बलवीर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई।
दो बाइकों के आपसी टक्कर से घटना की आशंका
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बलवीर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर एक अन्य बाइक के टूटे हुए हिस्से मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा दो बाइकों की आपसी टक्कर से हुआ होगा।
0 टिप्पणियाँ