Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : लूटकांड का मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव

 बैराड़ पुलिस की बड़ी सफलता: लूटकांड का मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव 10 हजार के इनामी सहित गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का माल बरामद

शिवपुरी जिले के थाना बैराड़ क्षेत्र के ग्राम बन्हैरा खुर्द में आधी रात को आदिवासी परिवारों पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट और छेड़छाड़ की घटना के मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को पुलिस ने जमोनिया के जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अप्रैल को ग्राम नीचा बन्हैरा निवासी दौलतराम आदिवासी ने थाना बैराड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उनके और आसपास के घरों में चोरी, लूटपाट व छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है। इस पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 97/25 धारा 331(4), 305, 76, 309(6), 310(2), 312 BNS एवं 11, 13 MPDPK एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पांच अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना बैराड़, गोपालपुर, गोवर्धन, सिरसोद एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम को 28 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका (थाना गसवानी), हाल निवासी जमोनिया जंगल में देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ बन्हैरा खुर्द की घटना बल्कि अपने साथी महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा के साथ मिलकर थाना पोहरी के ग्राम परीच्छा अहीर में की गई लूट की वारदात को भी स्वीकारा है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा राउंड, चांदी जैसी धातु के दो पायजेब, दो पौचे, एक करधौनी और एक चेन बरामद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसे आगामी 1 मई 2025 को पुनः कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं उसका साथी महेन्द्र यादव अब भी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इस वारदात को कुल पांच बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक की गिरफ्तारी शेष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ