Music

BRACKING

Loading...

भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी की सभा में जनता का उमड़ा सैलाब शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सिंधिया पर साधा निशाना

एंटी करप्शन

18 नवंबर 2018

पवन भार्गव ✍️कोलारस।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के समर्थन में मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित किया।
सभा में 12 से 15000 की भीड़ को संबोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी योजनाओं से जनता को अवगत कराया और बच्चियों की पढ़ाई का सारा जिम्मा अपनी पर लिया जिस बच्ची को 75 परसेंट से ऊपर आए उस बच्ची को स्कूटी दी जाए सभी छात्रों का पढ़ाई का खर्चा सरकार करेंगे

भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र रघुवंशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की

लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री कांग्रेस को कोसते उससे पहले मंच से भाजपा के प्रखर वक्ता प्रदेश सदस्य धैर्यवर्धन और सुरेंद्र शर्मा ने ही अपने ओजस्वी उद्वोधन से भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का पूरा प्रयास किया।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कोलारस में तो सांसद और विधायक निधि का तक सही उपयोग नही होता । सारी भाजपा की योजना को अपना बताकर जनता के पैसे को जनता के काम मे तक नही लगाया जा रहा है।
धैर्यवर्धन शर्मा ने एक साधु और चूहा की कहानी सुनाकर जनता से कहा कि आपने उपचुनाव में चूहा को शेर बना दिया था। लेकिन अब ऐसा मत करना अपना मत विकास के लिए और भाजपा को देना।
जैसे ही मंच पर मुख्यमंत्री का आना हुआ वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपना उद्वोधन शुरू किया और हजारो की संख्या में आई जनता को कहा कि एक बार मुझे सेवा का मौका दो में आपके लिए जान लगा दूंगा। इस अवसर पर वे अपना दर्द भी प्रकट करते हुए बोले कि मेरे साथ टिकिट मांगने वाले सभी का साथ मुझे मिल रहा है सिर्फ 1-2 को छोड़कर ।
इसको सुनकर सभी मंच आसीन एक दूसरे की ओर देखने लगे।
मंच से युवा मोर्चा के कद्दावर नेता गोलू व्यास ने भी आमचुनाव में वीरेंद्र रघुवंशी के लिए युवाओं को मतदान के समय सक्रिय रहने को कहा और भाजपा की जीत के लिये कमर कसने की बात कही।
इसके वाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले उपचुनाव में जो 6-7 हजार की कसर रह गई थी मुझे यकीन है उसे कोलारस की जनता ब्याज सहित पूरा कर वीरेंद्र को अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे पतला दुबला गरीब मध्यप्रदेश की कुर्शी पर आसीन है इस कारण कांग्रेस को गुस्सा आता है। हमारे यहां अभी भी एक ही नारा है फिर भाजपा फिर शिवराज।
कांग्रेस को इस दुबले पतले को देख कर बहुत गुस्सा आता है क्योंकि 15 साल से सत्ता से दूर है एक वह चाय वाला एक किसान का बेटा इन पर बड़ा गुस्सा आता है यह कहकर संबोधित किया

लेकिन कांग्रेस की सभा मे भूले से भी मुख्यमंत्री जी नमस्कार मत कह देना नही तो एक दर्जन नेता हाथ जोड़कर खड़े हो जाएंगे । कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, सिंधिया, अरुण यादव,सुरेश पचौरी इसके अतिरिक्त कई है । जब कांग्रेस अपना नेता नही चुन पा रही है तो मध्यप्रदेश की कुर्शी को कैसे संभालेंगी।
शिवराज ने कहा कि वीरेंद्र जनता का सेवक है उसको आप जिताओ और आपकी समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी होगी और कोलारस का विकास भी । इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ