Music

BRACKING

Loading...

प्रह्लाद भारती का बेटा कोलकाता से छुट्‌टी लेकर अाया वीरेंद्र रघुवंशी केे पुत्र भी चला रहे सोशल मीडिया कैंपेन:

18, 2018 

इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए हाईटेक चुनाव प्रचार की कमान उनके बेटों ने संभाल रखी है। यह बेटे अपने-अपने पिता के लिए सोशल मीडिया कैंपेन चला रहे हैं। पोहरी से भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद भारती के लिए उनके बेटे प्रतीक ने कोलकाता के अपने कॉलेज से 28 नवंबर तक के लिए छुट्‌टी ले ली है। उन्होंने वाट्सएप व फेसबुक पर चुनाव कैंपेन चलाने के लिए उन्होंने शिवपुरी में अपने घर में ही बाकायदा एक ऑफिस भी बनाया है। पोहरी से ही कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजखेड़ा के एमटेक बेटे ने भी सोशल साइट्स पर कैंपेन के लिए बाकायदा वार रूम बना रखा है। इसी प्रकार कोलारस से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के बेटे सूरज ने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर चुनाव-प्रचार व मैनेजमेंट का काम संभाल रखा है। 

प्रमुख उम्मीदवारों के बेटों ने संभाली पिता के हाईटेक प्रचार की कमान वीरेंद्र रघुवंशी ने पहली बार बेटे सूरज को मैनेजमेंट का काम सौंपा, महेंद्र सिंह ने छोटे बेटे को दी जिम्मेदारी रघुवंशी के बेटे ने दोस्तों के साथ टीम बनाई और भोपाल से करा रहे कैंपेन 

कोलारस से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के लिए सोशल मीडिया में चुनाव कैंपेन चलाने की जिम्मेदारी उनके ठेकेदार बेटे सूरज रघुवंशी ने संभाल रखी है। सूरज ने इस काम में भोपाल में रहने वाले अपने 8 दोस्तों की एक टीम भी तैनात कर रखी है। सूरज के आईटी एक्सपर्ट दोस्त आदित्य जैन, अभिनव चतुर्वेदी, राकेश देशमुख, अंकुर पाटनी, निमित जैन, मंजरी लोया, अदिति जैन चुनाव कैंपेन को सोशल मीडिया के जरिए हाईटेक बनाए हुए हैं। 

सोशल मीडिया पर बता रहे पिता की उपलब्धियां: 

इस बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खुद जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क में लगे हैं। वहीं इस जनसंपर्क को व्यापक रूप देने के लिए उनके पढ़े-लिखे बेटों ने सोशल मीडिया को सहारा बनाया हुआ है। सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब व वाट्स ग्रुप में रोज हुए जनसंपर्क व उनमें मिल रहे समर्थन से संबंधित पोस्ट व फोटो शेयर कर जनता के बीच यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि चुनाव में वे विरोधी से आगे हैं। 

भारती का बेटा छुट्‌टी लेकर आया, अपने दोस्तों को भी प्रचार में लगाया 

पोहरी से भाजपा प्रत्याशी प्रह्लाद भारती के बेटे प्रतीक कोलकाता में मास्टर इन साइंस की डिग्री कंप्लीट करने के बाद पीएचडी कर रहे हैं। प्रतीक दीपावली पर 17 नवंबर तक की छुट्‌टी लेकर घर आए थे। पिता को टिकट मिलने के बाद उन्होंने छु़ट्‌टी 28 नवंबर तक के लिए बढ़वा ली है। प्रतीक ने शिवपुरी स्थित अपने घर पर कंप्यूटर्स लगाकर फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर पिता के समर्थन में कैंपेन शुरू कर रखा है। इस काम में उसने अपने इंजीनियर दोस्तों को भी लगाया है। 

इन्होंने भी सोशल कैंपेन चलाने तैनात कर रखी है टीम 

शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया की सोशल कैंपेन का काम गणेश धाकड़ और शिवम दुबे देख रहे हैं। करैरा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के साथ जनसंपर्क में भोपाल से आए भाजयुमो आईटी सेल के चेतन गुप्ता चल रहे हैं। चेतन कार्यक्रम खत्म होते ही फेसबुक पर जनसंपर्क की पोस्ट व फोटो शेयर कर देते हैं। कोलारस से कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह यादव ने पार्टी के लोगों को ही सोशल कैंपेन की जवाबदारी सौंपी है। 

राठखेड़ा का एमटेक बेटा भी हाईटेक प्रचार में उतरा, छह दोस्त भी साथ में 

पोहरी से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश किरार (राठखेड़ा) ने भी अपने एमटेक बेटे जितेंद्र को सोशल मीडिया पर कैंपेन की कमान सौंपी है। जितेंद्र ने कंप्यूटर-लैपटॉप का पूरा सेटअप अपने घर में ही लगाकर सोशल मीडिया रूम तैयार कर रखा है। इस काम में जितेंद्र ने अपने छह दोस्तों अरविंद रावत, संतोष, पवन धाकड़, रितु पिपरघार, धर्मेंद्र धाकड़ रिजौदा, मोहरसिंह धाकड़ को भी इस काम में लगाया है। वे सोशल मीडिया पर कैंपेन 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ