Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी में मायावती की आमसभा में जुटी भीड़ ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद* - *कांग्रेस हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती थी - मायावती

एंटी करप्शन न्यूज़

22, 2018  शिवपुरी


*शिवपुरी में मायावती की आमसभा में जुटी भीड़ ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद*

- *कांग्रेस हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती थी - मायावती*

- *अपने भाषण में मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को कोसा*
पवन भार्गव

शिवपुरी में गुुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की आमसभा में जुटी भारी भीड़ ने भाजपा और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। विधानसभा मतदान से पहले गुुरुवार को गांधी पार्क में हुई बहुजन समाज पार्टी की इस आमसभा में भारी भीड़ जुटी। इस दौरान बसपा समर्थकों का कहना है कि इस आम सभा में 25 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ रही है। इस आमसभा में मायावती ने मप्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल कांगे्रस को जमकर कोसा। मायावती ने कहा कि आज कांगे्रस और भाजपा की सरकारें अधिकांश समय केंद्र और मप्र में रहीं लेकिन इनके कारण यहां पर दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा हुई। मप्र की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि आज मप्र में किसान की हालत खराब है और पदोन्नती में आरक्षण को भी यह सरकार खत्म करने का षड़यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है और गरीब तबका परेशान है।

*कांग्रेस हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती थी इसलिए नहीं किया गठबंधन*

सभा में मायावती ने कहा कि मप्र में कांग्रेस पार्टी बसपा से गठबंधन की इच्छुक थी लेकिन वह हमें कम सीटें देकर हमारी पार्टी को खत्म करने का षड़यंत्र रच रही थी। हमने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए और गठबंंधन की बजाए अकेले लड़ने का निर्णय लिया। मायावती ने कहा कि हमने मप्र में सर्व समाज के लोगों को टिकट दिए हैं।

*आरक्षण का कोटा अभी तक पूरी तरीके से लागू नहीं किया*

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि केंद्र में कांगे्रस व भाजपा कई सालों से सत्ता में हैं लेकिन इन सरकारों ने आरक्षण का कोटा पूरे तरीके से लागू नहीं किया। मंडल कमीशन की सिफारिशे भी पूरी तरह से लागू नहीं की। भाजपा की केंद्र सरकार तो आरक्षण को खत्म करने का षड़यंत्र रच रही है।

*जीएसटी और नोटबंदी जैसी गलत नीतियों से जनता परेशान हुई*

मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गए नोटबंदी और जीएसटी फैसले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इन गलत नीतियों से देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। गरीब तबके से रोजगार छिन गया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे लेेकिन कुछ नहीं हुआ। मोदी सरकार ने झूठे वादे कर जनता से वोट ले लिए।.                                         

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ