Music

BRACKING

Loading...

शिव भक्त मित्र मंडल समिति ने किया विशाल अन्नकूट महोत्सव

शिवपुरी> शिव भक्त मित्र मंडल समिति ने किया विशाल अन्नकूट महोत्सव  लाल माटी मदर टेरेसा  पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के पास  आयोजन किया,
शिवपुरी शहर में कई स्थानों पर अन्नकूट  महोत्सव श्रद्धा भक्ति भाव से किया गया
शिव भक्ति मित्र मंडल समिति के सदस्यों ने सूचना दी की वार्ड क्रमांक 14 में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 23/11/2018 , को शिव मंदिर पर शांतिप्रिय अन्नकूट महोत्सव सफल किया गया सहयोग मैं गजेंद्र धाकड़
 ,गजेंद्र शिवहरे रामनिवास मान सिंह रावत सुमतं शिवहरे अजय धाकड़ राजेश शिवहरे निर्मल शिवहरे अखिलेश शिवहरे  सुरेंद्र शर्मा सीताराम ,राजेंद्र आदि ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखते हुए इस युग में धर्म के नाम पर युवा वर्ग सर्वश्रेष्ठ आगे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे इनका परिणाम आपको शिव की नगरी (शिवपुरी) में देखने को मिल रहा है
शिवपुरी शहर में सर्वाधिक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है धर्म के अनुयाई शिव की नगरी (शिवपुरी)वासी ,मध्यप्रदेश में चर्चा में हमेशा रहती है यहां पर प्रत्येक धर्म में युवा वर्ग सर्वाधिक आगे दिखाई देते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ