दतिया। भांडेर एफ,एस,टी टीम प्रभारी तहसीलदार मनीषा कोल ने आचार संहिता के उल्लंघन में भांडेर के भाजपा प्रत्याशी रजनी प्रजापति की दो गाड़ियों को जप्त किया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर आई पी सी की धारा 188 की कार्यवाही की है। दोनों गाड़ियों पर रजनी प्रजापति के वेनर सहित डीजे लगाकर विना अनुमति के प्रचार किया जा रहा था। गाड़ियों पर डीजे की नही थी अनुमति। फिर भी किया जा रहा था प्रचार। एफ,एस,टी टीम प्रभारी मनीषा कोल ने कार्यवाही कर थाने में वहानो को जप्त कराये।
0 टिप्पणियाँ